Uncategorizedउत्तर प्रदेशगाजीपुर

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष बनीं डा. पूजा श्रीवास्तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के महिला संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने नवगठित महिला संभाग के पदाधिकारियों की घोषणा किया।

नव मनोनीत पदाधिकारियों की सूची निम्न प्रकार है —

1- जिलाध्यक्ष – डा.पूजा श्रीवास्तव

2- जिला उपाध्यक्ष –

रूपल श्रीवास्तव, वंदनाश्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव

3-जिला महामंत्री -प्रतिमा श्रीवास्तव

4- जिला सचिव -अमृता श्रीवास्तव,रिशु श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव

4-सदस्य जिला कार्यकारिणी –

सुधा श्रीवास्तव, जैस्मीन श्रीवास्तव,शिखा श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव,इंदु श्रीवास्तव, सीता श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, नंदिनी श्रीवास्तव,बबली श्रीवास्तव, जिया श्रीवास्तव। इस बैठक में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सभी नवमनोनीत पदाधिकारी समाज को संगठित करने एवं समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी।  समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाज में फैली दहेज़ जैसी कुप्रथा को खत्म करने  के लिए सभी महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया और कहा दहेज़ सभ्य  समाज के लिए कोढ़ की तरह है। उससे समाज को मुक्ति दिलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला सम्मेलन आयोजित कर समाज की प्रतिभावान बेटियों, महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस बैठक में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार में समाज की हिस्सेदारी की मांग को लेकर 30अप्रैल को सरजू पांडे पार्क में आयोजित धरने में बड़ी संख्या में शामिल होने का भी अपील किया। उन्होंने कहा समाज के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है। हमारी खामोशी और उदारता को कमजोरी समझते हैं राजनीतिक दल। अपने हक और अधिकार के लिए मुखर होना समय की मांग है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ पूजा ने अपने मनोनयन के लिए जिलाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महासभा‌ के भरोसे पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए समाज को बेहतर तरीके से संगठित करने का काम कऱूंगी। महिलाओं को महासभा के कार्यक्रमों से जोड़ना और समाज को संगठित करना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से उपभोक्ता फोरम की पुर्व सदस्य माधुरी श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, दीपमाला श्रीवास्तव,विभा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव,, उर्मिला श्रीवास्तव,मधु श्रीवास्तव,किरन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page