
जमानियां(गाजीपुर)कोतवाली पुलिस को शनिवार की देर रात करीब 12.05 बजे ग्राम करमहरी स्थित सिद्धनाथ मन्दिर के पास एक अदद पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना कर दिया।
अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी देवैथा अरूण पाण्डेय मय हमराहियान के साथ क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना के आधार पर ग्राम करमहरी स्थित सिद्धनाथ मन्दिर के पास करीब 12 बजे एक व्यक्ति तेजी से बिहार की तरफ जा रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ व तलाशी के दौरान ग्राम कोटिया धरम्मरपुर थाना करण्डा निवासी अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र अशोक यादव के पास से एक अदद पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस 7.65mm बोर अवैध बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली में चौकी प्रभारी देवैथा के अलावा का0 अरूण कुमार, का0 गोविन्द सिंह चौहान मौजूद रहे।