
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी अचानक लापता हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तहरीर के अनुसार 17 जून को दिन में पढ़ाई को लेकर मां-बेटी के बीच कहासुनी हो गई थी। रात को खाना खाने के बाद किशोरी अपने कमरे में सोने चली गई, लेकिन अगली सुबह वह कमरे में नहीं मिली। परिजनों ने पहले आसपास, रिश्तेदारी और गांव में काफी खोजबीन की, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर किशोरी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी अचानक और बिना कुछ बताए इस तरह चली जाएगी, इसकी कोई उम्मीद नहीं थी। प्रभारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय ने बताया कि एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को किशोरी के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल कोतवाली में सूचना दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।