

गाजीपुर। स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग के प्रांगण में शुक्रवार को जनपद स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विद्यालयों के बालक बैण्ड, बालिका ब्रास बैण्ड, बालक पाईप बैण्ड, बालिका पाईप बैण्ड के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजकीय बालिका कॉलेज महुआबाग ने प्रथम व बालक वर्ग में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जनपद स्तरीय समिति द्वारा विजेता टीम को मेडल एवं सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर राजकीय महिला महाविद्यालय डॉ शिव कुमार, आयुक्त स्काउट गाइड दिनेश यादव रहे। संचालन शिक्षक
जितेन्द्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या रागिनी श्रीवास्तव ने किया। उक्त मौके पर जिला समन्वयक कुश राय व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।