उपचुनाव में पूर्व प्रधान की पत्नी नीतू राय के सिर बंधा जीत का सेहरा

गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के ग्राम पंचायत कनुवान उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को मतों की गणना के बाद घोषित कर दिया गया। ग्राम प्रधान पद के लिए पड़े मतों की गणना भांवरकोल ब्लॉक परिसर में भारी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुई। विजय प्राप्त करने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधान नीतू राय पत्नी स्व0 जितेंद्र नाथ राय को प्रमाण-पत्र दिया। ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में ब्लॉक मुख्यालय सभागार में मतगणना हुई। कांटे के मुकाबले में नीतू राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय शंकर राय को 50 मतों से पराजित किया। नीतू राय को 994 मत मिले जबकि विजय शंकर राय को 944 मत प्राप्त हुए, वहीं जयराम को महज 15 मत प्राप्त हुए। मतगणना के दौरान अवैध पाए जाने पर 46 मतों को रद्द किया गया। गांव में कुल 1999 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। निर्वाचन अधिकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीओ आइएसबी राजेंद्र कुमार की देखरेख में मतगणना शुरू हुई। पूरी मतगणना प्रक्रिया में एसडीएम डा0 हर्षिता तिवारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट श्रीभगवान पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी पंचायत सूर्यभानु कुमार राय तथा थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी सदल बल मौजूद रहे।