
जमानिया। भारतीय जनता पार्टी के जमानिया दक्षिणी मंडल की ओर से बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल वीर सैनिकों के सम्मान में एक भव्य भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार बिंद ने किया
यह यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग 24के गड़ही गांव स्थित रेलवे क्रासिंग से होते हुए बरूईन स्थित अम्बेडकर स्थल पर आकर रुका इस दौरान नगर व क्षेत्र भारत माता के नारों से गूंज उठा। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगें।
हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटना के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के समर्थन में क्षेत्रवासियों ने एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्साह से शामिल हुए।
वहीं जमानिया दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष संदीप ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र बन चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खत्म किया। पूरी दुनिया ने भारत का शौर्य देखा है । यह नया भारत है जो अपने वीर जवानों पर गर्व करता हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में जमानियां विधानसभा पूर्व प्रत्याशी श्री बाल कृष्ण त्रिवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा एजेंसियों का एक सशक्त जवाब है. खासतौर पर जिस बहादुरी से ‘कर्नल सोफिया कुरैशी’ ने इस मिशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है. हमें उन पर गर्व है। भारत ने आज ऐसी कार्रवाई किया कि पाकिस्तान कांप उठा। हमारे वीर सैनिकों ने आतंकवादियों को जहन्नुम में पहुंचा दिया।
इस दौरान श्री अवधेश सिंह, श्री अरविन्द सिंह,श्री अस्वनी सिंह,श्री राकेश सिंह मंटू,श्री रविशंकर तिवारी,श्री मदन लाल भारती, श्री बनारसी पासी,अमित गुप्ता, ज़मानियाँ दक्षिणी मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l