चोरों का कहर: दो दुकानों में लाखों की चोरी, क्षेत्र में दहशत का माहौल

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर चट्टी पर मंगलवार की रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, पहली वारदात तान्या ज्वेलर्स आभूषण की दुकान में हुई, जिसके मालिक गौतम कुमार प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर अपने गांव सब्बलपुर खुर्द चले गए थे। रात के अंधेरे में चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर करीब 10 किलो चाँदी की पायल, 230 ग्राम सोना, 4.4 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। जिसकी अनुमानित लागत करीब 32 लाख है। दूसरी चोरी अमन वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में हुई, जिसके मालिक राजेश यादव निवासी जीवपुर हैं। यहां से चोरों ने 40,000 रुपये नकद, पर हाथ साफ किया। इनके दुकान से कोई सामान की चोरी नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पहले दुकान संचालकों और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी। बुधवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव भी मौके पर पहुंचे और कोतवाली क्षेत्र में एक साथ लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे न केवल दुकानदार, बल्कि आम जनता भी भय के माहौल में जीने को मजबूर है। उन्होंने क्षेत्राधिकारी से इस घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग है कि रात में पुलिस गश्त को और प्रभावी बनाया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त नहीं हुई है प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सूचना के आधार पर जांच की जा रही है
