
गाजीपुर। जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चर्चित माफिया रहे मरहूम मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इस कदम के बाद उमर अंसारी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।
पुलिस की रिपोर्ट-
थाना प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के अनुसार, उमर अंसारी IS-191 गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह कूट रचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी से सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करता है और चुनावी दौरान भड़काऊ भाषण देने व दिलवाने में शामिल रहता है। इन अपराधों के चलते उस पर कई मुकदमे गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में दर्ज हैं।
आपराधिक मुकदमे-
मु0अ0सं0 245/2025 – थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर (बीएनएस की विभिन्न धाराएं)मु0अ0सं0 689/2020 – थाना कोतवाली, गाजीपुर (धोखाधड़ी व जालसाजी)मु0अ0सं0 236/2020 – थाना हजरतगंज, लखनऊ (धोखाधड़ी व सरकारी संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम)मु0अ0सं0 97/2022 – थाना कोतवाली, मऊ (चुनावी अपराध व भड़काऊ भाषण)मु0अ0सं0 95/2022 – थाना कोतवाली, मऊमु0अ0सं0 106/2022 – थाना कोतवाली, मऊमु0अ0सं0 27/2022 – थाना दक्षिण टोला, मऊ (लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम समेत अन्य धाराएं)
पुलिस की निगरानी-
पुलिस का कहना है कि उमर अंसारी पर सख्ती से निगरानी जरूरी थी। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद उसकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।
गाजीपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों और माफिया नेटवर्क पर नकेल कसने की रणनीति का हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार, अब उमर अंसारी की गतिविधियों को लेकर पुलिस और खुफिया तंत्र लगातार सक्रिय रहेगा।