हिंदू पीजी कॉलेज केंद्र पर बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में 15 नकलची धराए

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 15 नकलचियों को आंतरिक उड़ाका दल टीम ने रेस्टीकेट किया।
केंद्राध्यक्ष प्रो श्रीनिवास सिंह ने बताया कि पंजीकृत 737 छात्रों के सापेक्ष 728 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 09 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। ध्यातव्य है कि इस महाविद्यालय को क्षेत्रीय नौ बीएड कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
तलाशी अभियान में सहायक केंद्राध्यक्षगण प्रो अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ प्रो अरुण कुमार डॉ संजय कुमार सिंह आंतरिक उड़ाका दल डॉ नीतू सिंह मनोज कुमार सिंह ने 15 शिक्षार्थियों को अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़ा जिन्हें रेस्टीकेट किया गया।
कक्ष परिप्रेक्षकगण डॉ अखिलेश कुमार जायसवाल डॉ अरुण कुमार सिंह डॉ कंचन कुमार राय बिपिन कुमार सौरभ कुमार सिंह डॉ महेंद्र कुमार आदि ने परीक्षा संपादित कराने में कक्ष परिप्रेक्षक की भूमिका निभाई ।