स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचारों को किया नमन, समाज सेवा का लिया संकल्प..

गाजीपुर: आज स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र नेता प्रकाश कुमार राय ने इस अवसर पर कहा, “स्वामी जी का जीवन हमें अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और समानता के लिए लड़ने का मार्ग दिखाता है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “स्वामी सहजानंद सरस्वती एक महान समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल उन्हें जागरूक किया, बल्कि उन्हें संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए भी प्रेरित किया।”
इस अवसर पर, आयुष राय, सतेंद्र सिंह यादव, हिमांशु राय, शशांक राय, शिवम राय, आशीष राय, वैभव राय, प्रियांशु राय, सिद्धू राय, सत्या राय, युवराज राय सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
सभी ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के जीवन और कार्यों पर गहन चिंतन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया।