
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के दरौली गांव में भूमि पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। गांव निवासी घनश्याम सिंह ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने उनकी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर फसल बो दी, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित घनश्याम सिंह के अनुसार, वह गांव के ही भूमि में आधे हिस्से का सहखातेदार व भोगी है, जिस पर वर्षों से खेती करता चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी 2025 को गांव के ही विपक्षियों—शिवधार व हंसलाल तथा अरविंद व जितेंद्र ने जबरन उसकी सरसों की फसल काट ली और भूमि पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने तत्काल मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी जमानियां से की थी, जिस पर राजस्व टीम गठित कर संयुक्त निरीक्षण कराया गया। जांच में प्रार्थी की बात सत्य पाई गई, जिसके बाद तहसीलदार की उपस्थिति में पैमाइश कर भूमि पर खूंटा गाड़कर पुनः कब्जा दिलाया गया। हालांकि, आरोप है कि उसी दिन यानी 4 जुलाई 2025 को विपक्षियों ने खूंटा उखाड़ दिया और दोबारा जमीन पर कब्जा कर चरी बो दिया। घनश्याम सिंह ने तहरीर देकर कहा है कि विपक्षियों ने तहसीलदार और राजस्व विभाग के आदेशों की खुलेआम अवहेलना की है और कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हंसलाल‚ शिवाधार और अरविन्द के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।