
जमानियॉ(गाज़ीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर फुफुआंव में शनिवार की शाम एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। नवविवाहिता के मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के करहिया निवासी अनिल कुशवाहा की बेटी रीभा कुशवाहा(20) की शादी बीते 11 मार्च को रामपुर फुफुआंव ग्राम निवासी रामराज कुशवाहा के बेटे राजा उर्फ रणविजय कुशवाहा के साथ हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को पूर्वाह्न ससुर रामराज कुशवाहा किसी कार्यवश दूसरे गॉव में चले गये थे। पति व पत्नी घर पर मौजूद थे। पत्नी रीना को बताकर पति राजा उर्फ रणविजय दोपहर में कुछ कार्यवश गांव में चला गया। शाम 5 बजे पति घर आया तो कमरे का दरवाजा बंद था तथा मोबाइल में गाना बज रहा था। काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका से ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को घर बुलाया,तथा अपनी ससुराल में भी फोन कर उन लोगों को अवगत कराया,कमरे के रोशनदान से देखा गया तो पंखे पर फांसी के फंदे से नवविवाहिता का शव लटकता मिला। यह देख सभी लोग दंग रह गये। देखते ही देखते काफी भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। नव विवाहिता के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर पीएम कराने की मांग की है इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा जा रहा है जांच की जा रही है ससुराल पक्ष की तरफ से किसी के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं मिला है