
जमानिया। थाना क्षेत्र के बहुचर्चित पाण्डेय मोड़ पुलिस हमला प्रकरण में फरार चल रहा ₹25,000 का इनामिया अभियुक्त पप्पू पुत्र सुभाष निवासी गढ़ भैदपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।
13 मार्च 2022 को पाण्डेय मोड़ तिराहा पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल प्रकाश व अंकित कुमार ने कुछ लोगों को सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते हुए देखा था, जिनमें पप्पू भी शामिल था। मना करने पर पप्पू व उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में लगभग 30 से अधिक लोग मौके पर लाठी, डंडे व पत्थर लेकर पहुंच गए और पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल अंकित कुमार को सिर में गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश होकर गिर पड़े। उपद्रवियों ने मौके पर पहुंचे तत्कालीन थानाध्यक्ष सम्पूर्णानन्द राय व उनकी टीम पर भी ईंट-पत्थर फेंककर सरकारी वाहनों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस की इस टीम में कांस्टेबल अमरजीत यादव, रंजीत कुमार, नन्दलाल कुशवाहा, अतुल मिश्रा, रविन्द्र आदि शामिल थे। घटना के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई और राहगीर अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे। इस हमले में कुल 31 लोगों पर मुकदमा विभिन्न मामलों में की गई. एवं 7 सीएल एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त पप्पू सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 174 ए भा.द.वि. में भी मामला दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पप्पू को पाण्डेय मोड़ से दिलदारनगर मार्ग स्थित पुलिया के पास से मंगलवार की सुबह 07:20 बजे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी देवैथा उ0नि0 अरुण पाण्डेय व का० अरुण पासवान शामिल थे। पुलिस की इस कार्यवाही से जनता में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में कानून का भय एक बार फिर स्थापित हुआ है।