इनामियां बदमाश तमंचा के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा इनामिया वांछित गैंगेस्टर को देशी तमंचा, जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। सोमवार को मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि इसी दौरान पड़ैनिया गांव के पास पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास कर रहे इनामिया अपराधी को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम मनहर शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी ग्राम-वासुपुर थाना सैदपुर उम्र करीब 28 वर्ष बताया। तलाशी लेने पर एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति से कड़ाई से पूछा गया तो मनहर शर्मा ने बताया कि साहब मैं अन्य अपराधों मे कई बार पहले भी जेल जा चुका हूँ तथा थाना मुहम्मदाबाद के गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित हूं और अपनी जान माल की सुरक्षा के लिये मैं असलहा अपने पास रखता हूँ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र अपने पुलिस कर्मियों संग शामिल थे।