समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की है आवश्यकता; रामकृष्ण तिवारी

गाजीपुर। स्थानीय जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के वार्षिक शिविर के छठे दिन इकाई प्रथम एवं द्वितीय के शिविरार्थियों द्वारा प्रातः प्रार्थना के उपरांत डॉ वीएस पांडेय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने योग प्राणायाम ध्यान का अभ्यास किया तत्पश्चात शिविरार्थियों द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत प्रशांत नगर कालोनी में पहुंच कर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसकी प्रशंसा वहां उपस्थित जनसमुदाय द्वारा की गई। नाश्ते के उपरांत वाराणसी से पधारे कर्नल अमर सिंह ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए
अपने उद्बोधन में कर्नल अमर सिंह ने शिविरार्थियों को नैतिकता, अनुशासन, शिष्टाचार और व्यवहार के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “हम सबसे पहले समाज में एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयत्न करें और इसके बाद अपने कर्तव्यों का पालन करें। नैतिकता और अनुशासन का पालन जीवन में सफलता की कुंजी है।”
उन्होंने आगे के वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह युवाओं में सेवा भावना को प्रबल करती है और समाज में उनकी सकारात्मक पहचान बनाने में सहायक होती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे समाज के प्रति अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाएं।
बौद्धिक सत्र में जमानियां तहसील से पधारे सीओ रामकृष्ण तिवारी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे का समाधान केवल कानून के माध्यम से संभव नहीं है। इसके लिए समाज के प्रत्येक सदस्य को अपनी भूमिका समझनी होगी। सबसे पहले, लड़कियों और लड़कों दोनों को समानता और सम्मान के मूल्य सिखाने की जरूरत है। यह शिक्षा न केवल परिवार में, बल्कि स्कूलों और कॉलेजों में भी दी जानी चाहिए।
इसके अलावा, महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। उन्हें यह पता होना चाहिए अगर वे किसी तरह की हिंसा का सामना करती हैं तो क्या कदम उठा सकती हैं। समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने आगे के वक्तव्य में कहा कि पितृसत्तात्मक सोच को खत्म करने के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक परिवर्तन आवश्यक हैं। इसके लिए फिल्मों, टीवी कार्यक्रमों, और अन्य माध्यमों के जरिए महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक तिवारी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.श्रीनिवास सिंह, महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री डॉ संजय कुमार सिंह, परामर्श चिकित्सक डॉ विजय श्याम पांडेय लेफ्टिनेंट अंगद प्रसाद तिवारी अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमौलि पांडेय,वीर बहादुर, संतोष कुमार शर्मा सहित स्वयं सेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे।