
जमानिया। स्टेशन गांधी चौक पर गुरुवार को कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों, धर्मों और समुदायों से जुड़े लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आतंकियों का पुतला फूंका।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा ने कहा कि देश में हो रहे आतंकी हमलों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। समाजसेवी नारायण दास चौरसिया ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है, और इसे जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे देश को एकजुट होना होगा। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने कहा कि कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। सरकार को अब कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत पर बल दिया। प्रदर्शन में राकेश जायसवाल, कृष्णा गुप्ता, योगेश जायसवाल, सरफराज अंसारी, रोजन अंसारी, अहमद हसन, मुना गुप्ता, पिंटू वर्मा, राहुल वर्मा, शुभम जायसवाल, छोटू जायसवाल, धीरज जायसवाल, कल्लू गोस्वामी, शंकर शर्मा, गोविंद चौरसिया‚ प्रमोद यादव आदि समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। आक्रोशित लोगों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि शांति और विकास तभी संभव है जब देश आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त हो।