मन चेतन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के क्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ‘‘मन चेतन दिवस‘‘ के कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य पर ब्लॉक बाराचवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले महिलाओं पुरुषों को मानसिक स्वास्थ्य की अस्वस्थ स्थिति पहचानने व उनको सही रखने के विषय में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अंकित आनंद व साइकाइट्रिक नर्स सतीश कुमार द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया इसके साथ ही वन स्टॉप सेंटर सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली , हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 1098, कन्या सुमंगला योजना आदि के विषय में जानकारी दी गई । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, सी.एच.ओ., व ए.एन.एम. आदि उपस्थित रहे ।