किसी और की मेहनत पे पीठ थपथपा रही जमानिया पुलिस

जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर नहर पुलिया के पास मंगलवार कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोवंश लदे पिकप वाहन पलटने से अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तहसील से स्टेशन की तरफ आ रही तेज रफ्तार पिकप वाहन बडेसर मोड़ के पास चक्काबांध की तरफ जाने वाली सड़क पर तेजी मुडने से अनियंत्रित होकर नहर किनारे पैरावेट को तोड़ते हुए पलट गई। वाहन पलटते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। वाहन में लदे आठ गोवंश में तीन मृत व पांच जीवित गोवंश मौजूद थेI करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी पुलिस दीनापुर से ही पिकप का पीछा कर रही थी। घटना स्थल पर मौजूद बड़सरा चौकी इंचार्ज सचिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर दीनापुर से ही पिकप का पीछा किया जा रहा थाI रोकवाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन तेज रफ्तार पिकप जमानियां थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया तो इसकी सुचना जमानियां कोतवाली पुलिस को दी गई ताकि इसकी घेरेबंदी हो सके। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व स्टेशन चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल व मृत पशुओं को निकलवाने के लिए नपा के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार व मेडिकल के लिए पशु डाक्टर सूचित किया गया। नपाकर्मियों ने जेसीबी मशीन के माध्यम से पशुओ को बाहर निकलवाया। स्टेशन चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने बताया की एक पशु तस्कर को पकड़ा गया है तथा पशुओं को अधिशासी अधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है। वही स्थानीय पुलिस ने अपनी पीठ स्वयं थपथपाते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुखवीर खास की सूचना के आधार पर बरेसर नहर पर गोवंश को मांस बिक्री हेतु वध करने के प्रयोजन से पिकप वाहन से बिहार ले जाते समय पुलिस बल द्वारा समय करीब 10.20 बजे 01अभियुक्त धर्मराज बिन्द निवासी आकुसपुर थाना नन्दगंज को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 08 राशि गोवंश तथा एक अदद पिकप को बरामद किया गया अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा लिखकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।