
जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित नवनिर्मित सीसी सड़क पर शुक्रवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ मनबढ़ युवकों ने एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार ऑटो चालक सवारी लेकर कस्बा की ओर जा रहा था। शाम लगभग 6:15 बजे जब वह नवनिर्मित सीसी रोड पर चढ़ रहा था, उसी दौरान ऑटो अचानक पीछे खिसक गई और पास में चल रही एक बाइक से हल्की टक्कर हो गई।
इतनी सी बात पर बाइक सवार युवक भड़क उठे और ऑटो चालक के साथ हाथापाई करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना स्टेशन चौकी पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर युवक फरार हो चुके थे। पुलिस ने ऑटो को धक्का देकर सड़क पर चढ़ाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने बताया कि सीसी रोड पर रोजाना जाम और विवाद की स्थिति बनी रहती है। संकरी सड़क, अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात के कारण यह मार्ग अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। व्यापारियों व राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि सीसी रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आम जनता को राहत मिल सके। इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि हल्की हाथापाई हुई होगी‚ घटना संज्ञान में नहीं है। कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। गांधी चौक पर पुलिस बल तैनात रहती है।