एसडीएम के निर्देश पर वार्डों में शुरू हुई सफाई, लोगों ने ली राहत की सांस

जमानियां। नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण पर नियंत्रण को लेकर शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के साथ नगर के वार्ड संख्या 1, 4, 6 और चांदपुर नई बस्ती का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद रविवार को नगर पालिका प्रशासन की ओर से नगर में सफाई अभियान को और तेज कर दी है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति चौरसिया ने वार्डों की गलियों और मोहल्लों में सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है और कूड़े का ढेर जमा है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित सफाईकर्मियों को समयबद्ध और प्रभावी सफाई कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय निवासियों ने एसडीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। कुछ ने नियमित सफाई न होने, नालियों की जाम स्थिति और जल निकासी की समस्या की ओर ध्यान दिलाया। अधिकारियों ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। एसडीएम ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से साफ-सफाई कि स्थिति की निगरानी की जाए। जिस पर नगर पालिका की ओर से एसडीएम द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार साफ सफाई की गई।