नाबालिक युवती लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

जमानिया। स्थानीय कस्बे के एक मोहल्ले से एक नाबालिग युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने एक युवक और उसके तीन साथियों पर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने थाना जमानिया में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को युवती अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसे आसपास के इलाकों में काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद थाने पहुंचकर परिजनों ने युवक व उसके साथियों के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए और अपनी पुत्री की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। परिजनों को आशंका है कि युवती के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। संबंधित युवक और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।