
जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील में बुद्धवार को फरियाद के लिए आये देवैथा ग्राम निवासी व पेट्रोल टंकी संचालक जीऊत यादव का अचानक तबीयत खराब हो गया जिससे वह तड़पने लगे। परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए आनन-फानन में चौकी पर लेटाया तथा हवा की व्यवस्था कराया। काफी देर के बाद स्वास्थ्य सामान्य होने के बाद घर की तरफ प्रस्थान किये।
अधिवक्ता वृजेश कुशवाहा ने बताया कि तहसील में किसी कार्यवश आये पेट्रोल टंकी संचालक का गर्मी के कारण अचानक शुगर लेवर बढ़ गया, जिससे वह परेशान हो गये। उन्हें चौकी पर लेटाया गया, काफी देर के बाद स्थिति सामान्य होने पर घर निकल पड़े।