Uncategorized

*विधायक प्रतिनिधि ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर मदद का दिया भरोसा*

जमानियाँ (गाजीपुर)। गंगा का रौद्र रुप शान्त होते ही कर्मनाशा का उफान जोरो पर है। रविवार के रात अचानक कर्मनाशा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण क्षेत्र के तटवर्ती ग्राम गायघाट, धुस्का, रोहुणा, धिनपुरा, रायपुर, तियरी, जबुरना, केसरुआ, करमहरी बाढ़ के चपेट में आ गया है वही दाउदपुर ग्राम व देवढ़ी सम्पर्क मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है तथा देवढी गॉव का निचला हिस्सा भी बाढ़ के चपेट में आ गया है। जिससे बाढ़ ग्रस्त लोगों का जनजीवन अस्त-व्यत हो गया है। गायघाट के पशुपालक गांव को छोड़कर सम्पर्क मार्ग पर पशुओं को लेकर अपना डेरा जमा लिये है वही धुस्का के निचले इलाकों के ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में डेरा जमा लिये है। बाढ़ से फसलों के जलमग्न हो जाने के कारण किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरे स्पष्ट दिखाई दे रही है।
ज्ञात हो कि जनपद चंदौली में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण चंद्रप्रभा डैम से लगभग दस हजार क्यूसेक और नौगढ़ डैम से 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण कर्मनाशा का जलस्तर रविवार की सुबह से ही धीमी गति से बढ़ने लगा तथा रात होते ही कई गांव बाढ़ के चपेट मे आ गया। एकाएक बाढ़ आ जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई तथा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए विवश हो गये। सोमवार को एसडीएम ज्योति चौरसिया व तहसीलदार रामनरायण वर्मा राजस्व कर्मियों संग तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण कर नियमित निगरानी व क्षतिपूर्ति आकलन सहित जरूरत के अनुसार नाव उपलब्ध कराने व बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखने तथा पशुओं को भूसा आदि का प्रबंध कराने हेतु राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया।
वही क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर एसडीएम ज्योति चौरसिया से नाव व पशुओं को भूसा सहित बाढ़ पीडितों को आवश्यक सामग्री वितरित करने हेतु वार्ता किये तथा बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिया कि दैवीय आपदा की इस घड़ी में हम लोग पूरी तरह से मदद करने के लिए तत्पर है। उक्त मौके पर सरफराज खाँ, इकबाल खाँ पप्पू, रजनीकांत सिंह, उमेश यादव बबलू, ग्राम प्रधान राजू खाँ, अनिल यादव, प्रमोद यादव, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page