महाराणा महाकुंभ आयोजन को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने फूंका बिगुल



जमानिया (गाजीपुर) रविवार को स्थानीय क्षेत्र के तलाशपुर स्थित चंद्रलोक वाटिका में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक 14 सितंबर 2025 दिन रविवार “महाराणा महाकुंभ” के आयोजन को लेकर हुई।
जिसमें क्षेत्र के तमाम क्षत्रिय युवाओ के साथ जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ उपस्थित रहे, उक्त मौके पर आए हुए संगठन के युवा साथियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में हम सभी क्षत्रिय भाइयों को एकजुटता का परिचय देना होगा,और हम सब के समाज के बच्चे बच्चियों की पढ़ाई लिखाई और संस्कार से सरोबार रखने की जरूरत पर बल दिया,महाराणा महाकुंभ व राणा सांगा स्वाभिमान यात्रा को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आयोजन के लिए हुंकार भरी,उक्त मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा यही मौका है हम सभी को एकजुट होकर अपनी आने वाली पीढ़ियों को सीख देने का कार्य करे और आयोजन में ज्यादा से ज्यादा क्षत्रिय भाई भागीदारी निभाकर एकजुटता का परिचय दे।इस मौके पर अमरनाथ सिंह,विनय सिंह,आलोक सिंह, अमित सिंह गोलू,अमित सिंह,मुकेश सिंह,अनिल सिंह,सुधीर सिंह संजय सिंह,राहुल सिंह,दीपू सिंह,विराज सिंह,अरुण सिंह,राकेश सिंह, अमरेन्द्र सिंह सहित तमाम क्षत्रिय उपस्थित रहे।