पत्रकार के सवाल पूछने पर भड़के जिला आबकारी अधिकारी

जमानियां (गाजीपुर)। शासन के नियमों की अनदेखी कर ग्राहकों की मांग के अनुरूप स्टेशन बाजार स्थित देशी शराब की दुकान सुबह 6 बजे से ही ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराने के लिए खुल जाती है।
त्रिनेत्र वेव न्यूज टीम को सुबह 6 बजे दुकान खुलने की सूचना मिली तो मौके पर जा पहुंचे तथा प्रत्यक्ष आंखों से देखा कि देशी शराब के दुकान का बेख़ौफ़ सेल्स मैन शासन के नियमों को तांक पर रखते हुए दुकान खोल कर ग्राहकों को देशी शराब मुहैया करा रहा है। जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही योगी सरकार में निर्धारित समय का अनदेखा कर मनमाने तरीके से दुकान का संचालन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सेल्स मैन कृष्णा ने बताया कि हमारे सहयोगी सेल्समैन राकेश व हम दुकान में ही रहते है। ग्राहक सुबह में ही आकर दरवाजा पीटने लगते है जिससे हम लोग परेशान हो जाते है। मजबूरी में शराब देना पड़ता है। जबकि नगरवासियों का कहना है कि प्रतिदिन तड़के ही दुकान खुल जाती है, तथा शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है। निर्धारित दर से बढाकर तड़के शराब की ब्रिकी की जाती है। ज्ञात हो कि देशी शराब की दुकान के पीछे कुछ ही दूरी पर निजी इण्टर कालेज तथा दक्षिण तरफ कुछ दूरी पर बालिका जूनियर हाईस्कूल स्थित है। ऐसे में सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाने से बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सेल्समैन दुकान में रात्री निवास कर सकता है। भोजन बनाते समय दुकान में कोई अप्रिय घटना के सवाल पर भड़क कर उन्होंने कहा कि कोई मर जाय, कुछ भ्रष्ट हो जाय, दुनिया पलट जाय ऐसे उलुल-जुलुल सवाल का जबाब हमारे पास नहीं है।अब देखना यह है कि इस मामले पर जिलाधिकारी क्या कार्यवाही करती हैं