
जमानिया। कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में एकल विद्यालय के शिक्षकों ने शनिवार को जुलूस निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षकों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
जुलूस पाण्डेय मोड स्थित निजी आईटीआई से निकल कर नगर के रामलीला मैदान पहुंची और सभा में तब्दील हो गई। अंचल अभियान प्रमुख सुशील ने कहा कि देश में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले हमारे हौसले को कमजोर नहीं कर सकते, बल्कि हमें और भी मजबूती से राष्ट्र निर्माण में जुटने के लिए प्रेरित करते हैं। प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख सुमन वर्मा ने कहा कि देश की अखंडता को चुनौती देने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से राष्ट्र प्रेम की भावना को और मजबूत करने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक नागरिक का योगदान जरूरी है। शिक्षा के माध्यम से हम नई पीढ़ी में देशभक्ति और जागरूकता की भावना भर सकते हैं। इस अवसर पर विन्दू, मीरा, कंचन देवी, प्रीति, सुनिल सिंह‚ राम निवास प्रसाद‚ राजूद पाण्डेय‚ मुंशी कुशवाहा‚ सीमा सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।