
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे और राड़ से लैस विपक्षी पक्ष ने हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सुरेंद्र बिंद पुत्र स्वर्गीय हरी बिंद ने बताया कि वह 24 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 5:20 बजे घर से निकलकर अपने खेत की ओर जा रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग जेसीबी मशीन से उनके खेत से मिट्टी खोद रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण — चेखुरी, सुनील, रामधनी, दिनेश और रामरती निवासीगण हमीदपुर, पूर्व नियोजित तरीके से लाठी, डंडे और रॉड लेकर मौके पर पहुंच गए और उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान सुरेंद्र बिंद की पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना की सूचना पर पीड़ित ने 25 अप्रैल को कोतवाली में लिखित तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।