
जमानिया। रेलवे स्टेशन बाजार क्षेत्र में इन दिनों इंजीनियरिंग का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। यहां नव निर्मित सीसी सड़क अधूरी छोड़ दी गई है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क निर्माण कार्य को बिना समुचित योजना के शुरू कर दिया गया। जिसका विरोध भी स्थानीय लोगों द्वारा किया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पडा और थोडे से निर्माण कार्य करने के बाद निर्माण कार्य समाप्त करा दिया गया। दरअसल बडेसर तिराहे से रेलवे स्टेशन की दूरी करीब एक किलोमीटर है और चौडाई करीब 7 मीटर से अधिक है। जबकि नगर पालिका की ओर से बीच में एक पटरी का करीब 150 मीटर लम्बा और 3 मीटर चौड़ी सीसी सड़क निर्माण कराया गया। जिससे सीसी सड़क के दोनेां तरफ करीब एक फीट गहरा हो गया है। जिससे मोटर साइकिल‚ साइकिल‚ तीन पहिया वाहन आदि सहित लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार राहगीर सहित दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे है। आवागमन अधिक होने के कारण सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीर व वाहन चालक दोनों ही परेशान हैं। वही यात्रियों की ट्रेन कई बार जाम की वजह से छुट जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधूरी सड़क की ऊंचाई सड़क से अधिक होने के कारण कई लोग सीसी सड़क पर चढ़ने के प्रयास में फिसल कर या ठोकर लगने से गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। बावजूद इसके, संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी मामले की अनदेखी कर रहे हैं। व्यापारियों और आम नागरिकों ने शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा कराने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। कुर्णाल आनंद‚ सुनील कुमार‚ अरविन्द चंदन‚ अशोक‚ अमित आदि का कहना है कि नगर पालिका के पास अनोखे इंजीनियर है जो अपनी बेमिशाल इंजीनियरिंग का प्रदर्शन कर लोगों को परेशान कर रहे है। इस संबंध में ईओ संतोष कुमार ने बताया कि जितना पैसा स्वीकृत हुआ था। उतना कार्य करा दिया गया है। शेष कार्य के लिए भी धन आ चुका है। जल्द कार्ययोजना बना कर बची हुई सड़क का निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा।