
जमानिया। स्थानीय नगर के ब्लॉक परिसर सभागार में रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के तत्वावधान में पूर्व जिला जज ओम प्रकाश की अध्यक्षता में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जमानिया ज्योति चौरसिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने मानव सेवा को सर्वोच्च सेवा बताते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की। मेडिकल कैंप में जनरल और महिला रोग विशेषज्ञों सहित अनुभवी चिकित्सकों — डॉ. नदीम अशरफ, डॉ. ए.के. त्रिपाठी, डॉ. अजय गोड, डॉ. नूरी फातिमा, डॉ. वविता सेठ, डॉ. ए.के. दीप, डॉ. जहीन अशरफ, डॉ. अरविंद पटेल, डॉ. अभय पटेल, डॉ. आर.ए. राणा झा, डॉ. सौरभ सिंह और शिवम मिश्रा द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। विभिन्न बीमारियों की जांच कर आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया, जिससे लोगों ने राहत महसूस की। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसीम रजा, जिला सचिव रामरतन जायसवाल, तहसील सचिव के. प्रकाश एडवोकेट, सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय, मोहन राम एडवोकेट, तहसील मीडिया प्रभारी पवन कुमार श्रीवास्तव, मो. सैफ सिद्दीकी, सबा महक, महमूद, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिशन के सभी पदाधिकारियों और चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और जनसेवी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।