अवैध टेम्पो/टैक्सी स्टैंड के कारण लग रहा जाम, कौन करेगा इसका इंतजाम, कहां गया इसे बंद करने का फरमान

गाज़ीपुर जिले के जमानिया में नगर पालिका/ग्रामीण क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड के लिए भूमि न होने के बावजूद अवैध तरीके से वाहनों का जमावड़ा जमानिया तहसील से लगायत स्टेशन रोड व सैयदराज गाज़ीपुर हाइवे पर लगा रहता है। शासन ने हाईवे से अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए हैं। मगर जमानिया में इसका असर दिखाई नहीं देता है। मुख्य हाईवे पर अवैध टैक्सी स्टैंड और अतिक्रमण से नगर की तस्वीर ही बिगड़ गई है। अस्थाई रोडवेज बस स्टॉप से लेकर हर चौराहों-तिराहों पर अवैध रूप से प्राइवेट बसों और ऑटो/टैक्सियों का मजमा लगता है। वाहन मालिकों के रसूख के आगे जिम्मेदार अधिकारी भी नतमस्तक हैं। उधर दुकानदारों ने पूरे फुटपाथ में दुकानें सजा रखी हैं। इससे लोगों को पूरे दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में स्टेशन ककरैत मार्ग, बरूईन मोड से सैयदराज हाइवे मार्ग पर अवैध ऑटो/टैक्सी स्टैंड और अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अवैध स्टैंड पर शिकंजा कसने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नाकाम हैं। नगर के मुख्य मर्गों पर प्राइवेट वाहनों का दिन भर जमावड़ा रहता है। इनमें प्राइवेट बसें, टैक्सी और टेम्पो शामिल है लोगों ने कई बार अवैध टेम्पो स्टैंड को हटवाने के लिए आवाज उठाई, मगर शिकायतों को अनदेखा कर दिया गया। वहीं समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जाम की समस्या अब आम हो गई है। आए दिन जाम में फंसकर लोग समय के साथ धन को बर्बाद कर रहे हैं। डग्गामार वाहनों के संचालन के चलते नगर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदारों की चुप्पी समझ से परे है। अवैध स्टैंड के खिलाफ लोग आवाज उठाते हैं, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती बनकर रह गई है।
अतिक्रमणकारियों ने फुटपाथ की तो बात छोड़िए सड़क तक कब्जा कर लिया है। तहसील तिराहा से रेलवे स्टेशन तक दोनों तरफ दुकानदारों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं मुख्य बाजार में भी बस स्टॉप तक दुकानदारों ने सड़क तक सामान फैला रखा है। रही सही कसर ई-रिक्शा चालक पूरी कर देते हैं। बाजार के अंदर रिक्शों की भरमार से लोग दिन भर जाम में पिसते हैं।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है, एक सप्ताह के भीतर यदि नहीं सुधरे तो निश्चित ही वैधानिक कर्रवाई की जाएगी।
कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंडों व डग्गामार बसों को चिह्नित किया गया है, अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।