लापता छ बच्चों के मामले में आईजी ने लिया संज्ञान,सात दिन बाद भी सुराग नहीं

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज के ईंट भट्ठे से लापता छह मासूम बच्चों केसात दिन बाद भी सुराग न मिलने के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सोमवार की दोपहर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वाराणसी रेंज ने स्थानीय कोतवाली का दौरा कर प्रगति की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
इसके बाद आईजी मोहित गुप्ता उमरगंज गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। उन्होंने गांव में मौजूद स्थानीय लोगों और बच्चों से वार्ता कर घटना की जानकारी जुटाई। आईजी ने वारदात के कारणों और संभावित परिस्थितियों के बारे में भी जानने का प्रयास किया, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। आईजी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लापता बच्चों की शीघ्र बरामदगी के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने तलाशी अभियान को और तेज करने, संदिग्धों से गहन पूछताछ करने तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिए।मोहित गुप्ता ने परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि बच्चों की तलाश के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द से जल्द बच्चों को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है और बच्चों की बरामदगी के लिए 6 टीमों के साथ पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। पुलिस वारदात की कडीयाें को जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में पुलिस पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी ने बताया की सभी बिंदुओं पर समस्त तकनीकी माध्यमों से ही गहराई से जांच चल रही है,हम सही रास्ते पर है,शीघ्र ही सकुशल बरामदगी की जाएगी।