
दिलदारनगर(गाज़ीपुर) रेलवे ट्रैक, स्टेशन और कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से दिलदारनगर प्रभारी आरपीएफ उपनिरीक्षक ने और जीआरपी के जवानों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पैदल गश्त किया।
पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन परिसर, ट्रैक के आस-पास के क्षेत्रों और कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई। अधिकारियों ने जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के मद्देनज़र जीआरपी, आरपीएफ के साथ गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस बल हर समय अलर्ट मोड में है और सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।उक्त मौके पर आरपीएफ उपनिरीक्षक नवीन कुमार, कांस्टेबल अभिषेक कुमार,आशीस सिंह(जीआरपी)मौजूद रहे