Uncategorizedउत्तर प्रदेशगाजीपुर

शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

गाजीपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सरजू पांडे पार्क मे यूपी में शराब घोटाले के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सौंपा। इस दौरान आप जिला अध्यक्ष विवेक राय ने कहा कि शराब की एक पर एक फ्री नीति से जो देश की जनता को नशामुक्त की जगह नशायुक्त को प्रोत्साहित कर रहा है जो कि युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि इससे कानून व्यवस्था भी विगड़ने का खतरा बना हुआ है। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा कि यह एक पर एक फ्री की नीति सरकार की कुरीतियों को उजाकर कर रही है जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद व जिला सचिव गोपाल जी वर्मा  ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश  क्या एक पर एक शराब फ्री शराब  नीति से आगे बढ़ेगा, इससे तो नशाखोरी, शराबखोरी बढ़ेगा। जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा व  जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि एक शराब के बदले एक शराब मुफ्त से सामाजिक और शारीरिक नुकसान होगा व कानून व्यवस्था बिगड़ेगा। सलमान सईद ने कहा कि सरकार को केवल अपने राजस्व की चिंता है प्रदेश के लोगों की नहीं , अन्यथा इस प्रकार की नीति नहीं लाती। जंगीपुर  विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव ने कहा कि शराब  के ऐसे प्रकरण में केंद्र की जांच एजेंसी को उत्तर प्रदेश में भी जांच करनी चाहिए, जिस तरह दिल्ली में बड़ी सक्रियता से जांच की गई थी। इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक राय, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद, जिला सचिव गोपाल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव, जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा, सलमान सईद, सुरेंद्र यादव, रामसूरत यादव, चन्दन विश्वकर्मा, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page