
जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवढ़ी में शराब की दुकान खोलने के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी किया।
ग्राम प्रधान कामेश्वर, आरती देवी और कलावती देवी ने आरोप लगाया कि शराब की दुकान अगर गांव में खुल गई तो गांव के बच्चों के पढ़ाई- लिखाई और आने-जाने में ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। शराब की दुकान जिस मार्ग पर खुल रहा है इससे थोड़े ही दूरी पर प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल स्थित है। जब शराब की दुकान पास में रहेगा तो लोग शराब पीकर गाली-गलौज करते रहेेंगे तो बच्चों की पढ़ाई पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा और माध्यमिक विद्यालय जाने का यही एक मार्ग है, जिस पर लोगों के गन्दी हरकतो से सबकी नजरें झुकी रहेगी। रुद्रेश सिंह, फरिद्र सिंह, कैलाश सिंह ने चेतावनी दिया कि यदि दुकान यहां से नहीं हटा तो हम लोग मरने मिटने के लिए भी तैयार है। यहां उपस्थित महिलाओं ने भी बताएं की हम महिलाए केवल चूल्हा करना नहीं जानती बल्की परिवार की जिम्मेदारीयों को भी जानते हैं हम अपने बच्चे व परिवारों को नशा में नहीं जाने देंगे। इसके लिए चाहे जो करना पड़े करेेंगे और शराब की दुकान अगर खुल गई तो पूरे परिवार, गांव समाज और स्कूली बच्चों पर भी बहुत प्रभाव होगा जो कत्तई बर्दाश नहीं की जायेगी
कैलाश नाथ सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आर-पार की लड़ाई लड़ ली जाएगी, लेकिन शराब की दुकान गाँव व स्कूल के समीप खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
महिलाये व पुरुषो ने जमकर नारे बाजी की जिसमे दारू की दुकान नहीं खुलेगी, नहीं खुलेगी की नारे बाजी करते रहे। उक्त मौके पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजबेला, फलिन्द्र सिंह, विनोद सिंह, सुशील सिंह, अमित सिंह, कैलाश नाथ सिंह, बब्लू पाण्डेय, उमेश्वर नाथ उपाध्याय, अंगद सिंह, ओमप्रकाश सिंह,अयोध्या सिंह, सुनील सिंह, धर्मदेव मल्लाह, रामदीन्ह मल्लाह, धर्मचंद्र, मनोहर, सुरेंद्र,राजेंद्र, मैनुद्दीन, असगड़, जोखू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।