
जमानियां। चाँदपुर नई बस्ती निवासी युवक पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में गुरुवार को एक 5 से 6 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विरेन्द्र कुमार सिंह निवासी चाँदपुर नई बस्ती, जमानियां ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका भाई प्रदीप कुशवाहा 28 मई 2025 को अपने रिश्तेदार राकेश कुशवाहा की बारात में ग्राम गढ़ही चक जहरुल्ला गया था। बारात में किसी बात को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया, जिसे प्रदीप ने मौके पर सुलझा दिया।
आरोप है कि इसी बात को लेकर वर पक्ष का रिश्तेदार, निवासी वुढ़ाडीह, जो राकेश का सगा बहनोई है, ने प्रदीप से खुन्नस में आकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने 5-6 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर प्रदीप पर हमला करने की योजना बनाई और हमलावरों को पहले से रेलवे क्रासिंग रोड, गढ़ही चक जहरुल्ला पर घात लगाकर खड़ा कर दिया।
पीड़ित की तहरीर के अनुसार, 29 मई 2025 को तड़के लगभग 4:30 बजे जब प्रदीप मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी रामसेवक ने मोबाइल से अपने साथियों को इशारा किया और हमला करने को कहा। जैसे ही प्रदीप वहां पहुंचा, 5-6 हमलावरों ने उसे घेर लिया और गालियां देते हुए लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और लात-घूंसों से बुरी तरह मारपीट की। हमले में वह मरणासन्न अवस्था में बेहोश हो गया।
सूचना मिलने पर विरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचा और घायल भाई को तत्काल जमानियां थाने लेकर आया।
पुलिस ने विरेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।