
जमानियां। क्षेत्र के बघरी गांव में एक नव विवाहिता प्रतिमा देवी पत्नी आलोक कुमार उम्र 22 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। माता संजू देवी ने बताया कि 8 माह पहले शादी किया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है। कि क्षेत्र के बघरी गांव में एक नवविवाहिता प्रतिमा देवी उम्र 22 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बघरी गांव में सनसनी फैल गई। कमरे में नवविवाहिता ने साड़ी के फंदे से लटक रही थी। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है। कोतवाली क्षेत्र के बघरी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब परिजनों को आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर परिजनों ने अंदर देखा तो वह दंग रह गए। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर मृतका की माता संजू देवी कोतवाली पहुंचकर दहेज उत्पीड़न के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की माता संजू देवी ने दहेज उत्पीड़न के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।