
गाज़ीपुर। करंडा ब्लॉक में पंचायत सहायकों की मनमानी और लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। एडीओ पंचायत जयप्रकाश पांडेय के औचक निरीक्षण में सात पंचायत सहायक पंचायत भवन से नदारद मिले। शुक्रवार को खिजिरपुर, मदनपुर, सोनहरिया, सुआपुर, चोचकपुर, नारायनपुर और भवानीपुर पंचायत के सहायक मौके पर नहीं दिखे। ग्रामीणों की सुविधाओं और योजनाओं की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले ये पंचायत सहायक अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर ड्यूटी से गायब रहे। इस लापरवाही पर एडीओ पंचायत ने सख्ती दिखाते हुए सभी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही तीन सचिवों से भी जवाब-तलब किया गया है। सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब पंचायत सहायक ड्यूटी से नदारद मिले हों। आए दिन पंचायत भवनों पर उनकी अनुपस्थिति से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती है। अचानक हुई इस कार्रवाई से पंचायत सहायकों के बीच खलबली मची हुई है। ब्लॉक में अब चर्चा तेज़ है कि क्या अनुपस्थित पाए गए सहायकों पर आगे और बड़ी कार्रवाई होगी।