राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, गंभीर रूप से घायल

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रात करीब 9:30 बजे एक निजी महिला महाविद्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर तेज रफ्तार में जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान संतोष बिन्द 23 पुत्र स्व. रामआसरे बिन्द, निवासी कसेरा पोखरा, जमानियां के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ गुलाब शंकर पटेल ने बताया कि युवक संतोष के सिर में गंभर चोटे आई है। जिस कारण से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर किया गया है।