
जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के खिजिरपुर अलीनगर गाँव में शनिवार को ठगी की वारदात सामने आई, जहाँ अज्ञात दो व्यक्तियों ने खुद को रिश्तेदार बताकर एक महिला के कान के टप्स (गहना) चोरी कर लिया और फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता लक्ष्मी देवी पत्नी कमला ने तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर आए और खुद को दूर का रिश्तेदार बताते हुए बोले कि उन्हें “सरकार से सिलाई मशीन और गैस सिलेंडर मिला है, जिसके लिए फोटो खिंचवाना है।” महिला ने जब फोटो दिखाने की बात कही तो दोनों व्यक्तियों ने कहा कि उनके कान में पहना टप्स (झुमका) फोटो में सही नहीं आ रहा है, इसे निकालकर रख दें। लक्ष्मी देवी ने विश्वास कर टप्स निकालकर पास ही रख दिया। थोड़ी देर बाद दोनों व्यक्तियों ने पानी मांगा। जैसे ही महिला पानी लाने अंदर गई और वापस लौटी तो देखा कि दोनों व्यक्ति वहाँ से गायब थे। साथ ही उनका टप्स भी गायब था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।