चिकित्सा अधीक्षक के प्रयास से चमक रहा सीएचसी

गाजीपुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खानपुर के अधीक्षक डॉ आर.पी यादव उच्च अधिकारियों के अरमानों पर चार चांद लगा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व सीएचसी की हालत खराब थी। लेकिन जबसे अधीक्षक आर.पी यादव को कमान सौंपा गया है तबसे सीएचसी चमचमाती रहती है। ग्राउंड जीरो की पड़ताल में सीएचसी में काफी साफ- सफाई देखने को मिला।
अधीक्षक आर. पी यादव ने बताया कि अभी तक जो भी डिमांड रहती है उसको सीएमओ साहब द्वारा सब पूर्ण की जाती है। सीएचसी में टीबी यूनिट चालू हो गई है, टीबी यूनिट से माइक्रोस्कोपिक जांच होती है। सीएचसी में एक्स-रे संबंधित सभी जांच की जाती है प्रत्येक महीने में करीब 70-75 के आस पास एक्स-रे किया जाता है। सीएचसी में पैथोलॉजी से संबंधित सीबीसी,वीडाॅल, शुगर, टायफाइड, एचआईवी इत्यादि जांचें की जाती है। प्रतिदिन ओपीडी में करीब दो सौ मरीजों को डाॅक्टरों द्वारा देखा जाता है। प्रत्येक महीने आईपीडी में 150 से ऊपर मरीजों को देखा जाता है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में चौबीस घंटे डाॅक्टर, फर्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय की ड्यूटी रहती है। सभी दवाईयां सीएचसी में उपलब्ध रहती है। सीएचसी में आयुष्मान कार्ड भी बन रहे हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्ण सीएमओ साहब द्वारा सीएचसी का निरीक्षण किया गया था। कुछ डॉक्टर बगल के विद्यालय में कैंप लगायें थे उनके द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया था। फिर हम लोगों द्वारा स्पष्टीकरण में साहब को बताया गया। तब सीएमओ साहब द्वारा सभी अधिकार वापस लौटा दिया गया।