अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए शुक्रवार की शाम गायघाट मोड से एक आरोपी को 90 पाउच अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, जब मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोले में अवैध देशी शराब लेकर अभईपुर की तरफ से बिहार प्रान्त जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घात लगाकर छिप गई। कुछ ही देर में, एक संदिग्ध व्यक्ति झोला लिए जाता दिखा तब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जिकेश पुत्र विद्यासागर निवासी ग्राम मसौढा, थाना-रामगढ़, जिला-कैमूर बिहार बताया। तलाशी में उसके झोले से 90 पाउच देशी शराब बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति के पास शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। उसने स्वीकार किया कि वह इस शराब को बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त जिकेश को अवैध शराब के साथ पकडा गया है। मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।