उत्तर प्रदेशगाजीपुरप्रशासनिक

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की खुली पोल: दुल्हे के भाई को नहीं मिला खाना

वीआईपी के लिए पनीर, गुलाब जामुन, आम जन के लिए चावल सब्जी, वीडियो वायरल


गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण अधिकारी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम बुधवार को आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 225 जोड़ों का सामूहिक विवाह पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ। लेकिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की पोल तो तब खुल गई जब वीआईपी लोगों के लिए गुलाब जामुन, पानीर और बकायदे टेबल कुर्सी पर खाना खिलाया जा रहा था वहीं वर और वधु पक्ष से आये लोगों को चावल सब्जी के साथ जमीन पर खाना खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। ऐसे में दुल्हा के भाई मीडिया के सामने आकर खाना न मिलने का दावा कर रहा है। ऐसे में सवाल तो यह उठता कि आखिर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा लोगों के साथ दो बिनाव क्यों किया जा रहा है। वहीं सामूहिक विवाह में आये लोगों ने मीडिया को अपनी व्यथा सुनाई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने जिले में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की पोल खोलती नज़र आ रही है। बरहाल पूरे मामले को लेकर समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने सफाई देते हुए कहा कि खाना इफरात बनता है गुलाब जामुन तो शाम तक बच जाता है। अब आप लोग ही सोचिए कि सही कौन बोल रहा है? समाज कल्याण अधिकारी या मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आये लोग। उधर दूल्हे के भाई ने सीना ठोककर दावा कर रहा है कि हमें खाना नहीं मिला है।


वर्जन –

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 225 जोड़ों की शादी हुई है। इतनी भीड़ हो जाती है खाने में डिफरेंट नहीं होता है, सब ठीक है खाना इफरात था। रसगुल्ला शाम तक बच जाता है कोई खाने वाला नहीं रहता है, आरोप उनका गलत है हमसे कोई क्यों नहीं कहा है। सोशल मीडिया एकदम गलत कह रही है इतनी भीड़ में दरी कहा से नसीब कराएंगे, नहीं रिकॉर्ड मत कीजिए सच्चाई बता रहा हूं- रामनगीना यादव, समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page