विधायक प्रतिनिधि ने असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का किया प्रयास

जमानियाँ(गाजीपुर)। आपसी प्रेम व सौहार्द का पर्व होली को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए गुरुवार को विधायक ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने मलिन बस्तीयों में जीवन यापन करने वाले असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से कुर्ता, लुंगी, साड़ी व मिष्ठान का वितरण किया।
क्षेत्र के चक्काबांध स्थित धरकार बस्ती सहित विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को कुर्ता व लुंगी का वितरण कर मुंख मीठा कराया।
उक्त मौके पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि असहाय व दीन-दुखी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारे अगुवा विधायक ओमप्रकाश सिंह हमेशा तत्पर रहते है, ताकि मलीन बस्ती के लोग पर्व को प्रेम, सौहार्द व उत्साह के साथ मना सके। यह पर्व आपसी प्रेम का प्रतीक है। इस पर्व पर सभी लोगों के चेहरे खिले रहे, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाता है। दीन हीन लोगों की सेवा करने से पूर्ण फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर पार्टी के कई लोग मौजूद रहे।