
जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के वार्ड नं 17 मुहल्ला पटखौलिया में स्थित एक मैरेज हाल को किराये पर लेकर बियर बार व शराब की नई दुकान खोले जाने के विरोध में एकजुट होकर वार्डवासियों ने प्रदर्शन किया तथा पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा।
प्रार्थना पत्र के द्वारा वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि घनी आबादी के बीच स्थित मुहल्ले में शराब की दुकान खोलना प्रबुद्ध वर्ग पर कुठाराघात है। इस स्थान से कुछ ही दूरी पर राजकीय हाई स्कूल बालिका विद्यालय और अमर शहीद इंटर कॉलेज भी हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। मैरेज हाल को भवन स्वामी द्वारा किराये पर बियर-बार और अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने की अनुमति देना मुहल्ला में अराजकतत्वों की वृद्धि करना है। इस फैसले से मोहल्ले का माहौल खराब हो सकता है और महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा पर भी असर पड़ेगा। जनहित में यहाँ शराब की दुकान नहीं खुलना चाहिए यदि दुकान खुल गई तो महिलाएं झाडू व डण्डा लेकर उग्र हो सकती है।
मुहल्लावासियों ने जनहित में प्रशासन से मांग किया कि उक्त स्थान पर शराब की दुकान न खुले। इस सम्बन्ध स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुहल्लावासियों द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र दिया गया है। आबकारी विभाग को सूचित कर दिया गया। जाचोंपरान्त उचित कार्यवाई की जायेगी।