
जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह एवं मुख्य अतिथि श्री मन्नू सिंह,कीअगुवाई में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया गया।
शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पुराछात्र मन्नू सिंह रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी और अपने जीवन को सार्थक बनाने का संदेश दिया।आगे के वक्तव्य में उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए और कहा कि छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सामुदायिक सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में भागीदारी कर अपने व्यक्तित्व को बहुआयामी बना सकती हैं। इससे उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने छात्र- छात्राओं को भी बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक तिवारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह विशेष शिविर 19 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक चलेगा। शिविर के अंतर्गत ग्राम स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता, नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता रैली, टीकाकरण, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी डॉ.अरुण कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।