उत्तर प्रदेशगाजीपुरप्रशासनिक

राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

गाजीपुर।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट रायफल क्लब सभागार में गुरुवार को बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक में कहा गया कि राजनैतिक दल निर्वाचनों एवं पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार कराए जाने हेतु विधानसभावार/बूथवार बीएलए की तैनाती कर सूची उपलब्ध करा दें। मतदाता सूची की तैयारी अथवा निर्वाचन से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर राजनैतिक दलों द्वारा उठाए जाने वाले बिन्दु पर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि मतदाता सूची में समस्त अर्ह नागरिकों के नाम सम्मिलित किए जाने के साथ साथ युवा एवं पात्र समस्त महिला मतदाताओं को सम्मिलित किए जाने हेतु प्रयास किए जाए, जिससे जेण्डर रेशियो, ईपी रेशियो आदि में सुधार परिलक्षित हो तथा समस्त पात्र दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर ईआरओ नेट पर टैग किये जाने संबंधी कार्याे में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित विलोपित एवं संशोधन के संबंध में प्रयुक्त फार्मों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा गया कि नए नाम सम्मिलित किए जाने हेतु फार्म- 6, नाम विलोपित किए जाने हेतु फार्म- 7, अन्य स्थान पर नाम स्थानान्तरित किए जाने, संशोधित किये जानेए डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने एवं दिव्यांग के चिन्हीकरण हेतु फार्म- 8 का प्रयोग किया जाए। ऑनलाइन फार्म भरने हेतु एनवीएसपी वोटर पोर्टल, वीएचए एप का प्रयोग किया जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई। प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर की अर्हता के आधार पर निरन्तर पुनरीक्षण का कार्य गतिमान रहता है। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टलhttps://voters.eci.gov.in पर एवं मोबाईल एप VOTER HELPINE APP  पर फार्म 6, 6ए, 7 व 8 द्वारा नये मतदाताओं का नाम परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि किया जा सकता है।
प्रत्येक वर्ष निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण से पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही की जानी है। निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम माह अक्टूबर-नवम्बर के मध्य होता है जिसका अन्तिम प्रकाशन प्रत्येक वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाता है। अधिक जानकारी हेतु फोटोरहित निर्वाचक नामावली को जनपद की वेबसाइट-https://ghazipur.nic.in/deoportal/  पर  प्रदर्शित किया जाता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अभय मिश्रा,  राजेश कुमार यादव जिला सचिव समाजवादी पार्टी, सुबाष राम सिपाही गोड़वि0स0प्र0सदर बहुजन समाज पार्टी, जावेद अहमद उपाध्यक्ष आप पार्टी, नगेन्द्र शर्मा मीडिया प्रभारी आप पार्टी, रवि सदस्य एवं आई0सी0 कांग्रेस, राजन प्रजापति जिला कार्यक्रम मंत्री भाजपा एवं मारकण्डेय प्रसाद सचिव  तथा अन्य राजनैतिक दलो के पदाधिकारी एवं निर्वाचन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page