
जमानिया(गाजीपुर) राज्य कर विभाग का₹10 लाख बकाया न दे पाने पर शनिवार को तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के ताड़ीघाट निवासी संतोष सिंह को हिरासत में ले लिया तथा उनकी पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया।
तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि राज्य कर का 10 लाख रुपया संतोष सिंह के ऊपर बकाया था जिसे अदा करने के लिए बार-बार नोटिस दिया गया था निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी भुगतान न होने की स्थिति में यह कार्रवाई की गई है बकाया राशि न जमा करने पर ऐसी कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी उन्होंने बताया कि संतोष सिंह द्वारा₹200000 जमा कर देने पर उन्हें छोड़ दिया गया है साथ ही हिदायत दी गई है कि यथाशीघ्र संपूर्ण राशि जमा कराए उनका वाहन अभी भी कब्जे में रखा गया है।इस कार्यवाई से बाकी बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है