
जमानियां(गाज़ीपुर)कोतवाली क्षेत्र के अहीरान टोली वार्ड नंबर 9 में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित दिगंबर उपाध्याय शनिवार को अपने गांव बकौड़ी, थाना कंदवा, जनपद चंदौली गए हुए थे। जब वे रविवार सुबह अपने घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा देख हैरान रह गए। घर के अंदर जाने पर उन्हें पता चला कि एक टीवी चोरी हो चुकी है। हालांकि, चोरों ने केवल एक ही कमरे का ताला तोड़ा था, जबकि दूसरे कमरे का ताला सुरक्षित पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस और स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल है तथा स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है तहरीर अभी तक नहीं मिली है।