
जमानियां (गाजीपुर)।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवढ़ी में घनी रिहायशी आबादी के बीच तथा शिक्षण संस्थाओं व मंदिर के पास सरकारी शराब की दुकान खोले जाने की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शराब की दुकान आबादी से दूर खोले जाने की मांग की।
ग्राम प्रधान कामेश्वर सहित स्वर्ण विकास मंच के जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, अमित सिंह, दीपक सिंह, रमेश प्रसाद वर्मा, लाल बहादुर सिंह ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि घनी रिहायशी आबादी के बीच सरकारी शराब की दुकान खोलना ग्रामीणों के हित में नहीं हैं। जिस जगह पर सरकारी शराब की नई दुकान खोली जा रही है, उस जगह से कुछ ही दूरी पर प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा मंदिर स्थित है। उसी रास्ते से छात्र एवं छात्राएं स्कूल आते जाते है। जिससे उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ने के साथ ही हिन्दू धार्मिक आस्था को भी मर्माहत करेगा। इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकारी शराब की दुकान ग्राम सभा की आबादी से दूर कही अन्यत्र खोला जाए, जिससे बौद्धिक वर्ग व आमजन मानस को कोई नुकसान न हो। अन्यथा की स्थिति में 28 मार्च को सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी को नियमानुसार समस्या के समाधान के लिए पत्र प्रेषित किया।