
जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरूईन स्थित एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कन्यादान फाउण्डेसन के तत्वाधान में स्वास्थ्य, स्वच्छता व गर्भाशय कैंसर तथा उसकी रोकथाम को लेकर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्राओं और महिला शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कन्यादान फाउंडेशन का नेतृत्व कर रही भावन दुबे व सहयोगी अंकिता सिंह, रानी विश्वकर्मा, प्रीति सिंह, रेखा पटेल व पलक सिंह ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, गर्भाशय कैंसर की शुरुआती पहचान और गुणवत्तापूर्ण सेनेटरी पैड के उपयोग व महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
स्कूल के निदेशक रणविजय सिंह ने कन्यादान फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि छात्राओं को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान कर एक जागरूक और स्वस्थ समाज के निर्माण में यह संस्था अग्रणी भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उक्त मौके पर विद्यालय परिवार सहित छात्रांए मौजूद रही।